विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेरठ के इस लड़के ने रचा इतिहास, एक पारी में चटकाए 10 विकेट

  • Follow Newsd Hindi On  
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में मेरठ के इस लड़के ने रचा इतिहास, एक पारी में चटकाए 10 विकेट

तेजपुर (असम)। भारत के अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट विजय मर्चेट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) में मेघालय के युवा गेंदबाज निर्देश (Nirdesh Baisoya) ने बुधवार को एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया है। निर्देश ने असम वैली स्कूल ग्राउंड में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में यह उपलब्धि हासिल की। मैच के पहले दिन बुधवार को पहली पारी खेलने उतरी नागालैंड के बल्लेबाज निर्देश के सामने टिक नहीं सके और लगातार विकेट खोते गए।

मूल रूप से मेरठ के रहने वाले निर्देश ने विकेट लेने की शुरुआत पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद से की। इस ओवर में उन्होंने सावलिन कुमार मलिक को आउट किया। मलिक 29 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। यहां से जो विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ वो 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रुका। निर्देश ने हुटो तोशिहो अचहुमी को आउट कर अपने 10 विकेट पूरे किए और नागालैंड को 113 रनों पर ढेर कर दिया।


नागालैंड की तरफ से श्रवण नागा रवि ने 112 गेंदों का सामना कर सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। केदुवहेटु के खरेइबू ने 20, रोहन यशपाल पारचंदा ने 16 और सुजाल शंकर प्रसाद ने 14 रनों का योगदान दिया।

गेंद के बाद निर्देश ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 100 गेंदों पर 68 रन बनाए। उनके इस योगदान के दम पर मेघालय ने दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 109 रनों के साथ किया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)