विजयन को बेरोजगारों के प्रति अहंकार के लिए भुगतान करना होगा : चांडी

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 18 फरवरी (आईएएनएस)। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को विरोध कर रहे असहाय और बेरोजगार युवाओं के प्रति उनके अहंकार की भारी कीमत चुकानी होगी।

चांडी ने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान विरोध स्थल का दौरा करने के बाद कही, जहां सैकड़ों युवा पिछले चार हफ्तों से आंदोलन कर रहे हैं और युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं, जिन्होंने युवाओं को नैतिक समर्थन देने के लिए उपवास शुरू किया है और यह पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है।


चांडी ने कहा, बुधवार को, विजयन ने कहा कि वह नौकरियों के सभी प्रस्तावित नियमितीकरण को रोक रहा है, लेकिन कहा कि, यह जारी रहेगा, अगर उनकी सरकार सत्ता में वापस आ जाती है। ये लोग सुलह वार्ता के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन विजयन कहते हैं कि अगर वह सत्ता में वापस आ जाते हैं तो नीति जारी रहेगी। यह उनका असली रवैया है।

यह न्याय से वंचित करने का एक स्पष्ट मामला है। उन्हें असहाय और बेरोजगार युवाओं के प्रति अहंकार के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)