विकास दुबे ने सरेंडर करने से पहले बीजेपी नेता से की थी बात, व्हाटसऐप चैट से हुआ खुलासा

  • Follow Newsd Hindi On  
Police arrested Vikal Dubey's friend Bablu

कानपुर देहात के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात को विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके साथियों ने मिलकर थाने के सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का यूपी एसटीएफ ने 10 जुलाई को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। विकास दुबे की मौत के बाद उससे जुड़ी कई जानकारियां अब सामने आ रही है।

पिछले कुछ दिनों से विकास के वीडियो और ऑडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। हाल ही में विकास दुबे की एक व्हाट्सएप चैट सामने आया है। दरअसल, 2 जुलाई की रात विकास दुबे ने कानपुर के बीजेपी नेता से बात की थी। न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, विकास दुबे और बीजेपी नेता से बातचीत का ऑडियो और व्हाट्सएप चैटिंग सामने आई है।


जिसमें विकास सरेंडर का इंतजाम करने के लिए बीजेपी नेता से मदद मांग रहा है। नेता ने एसटीएफ को ये जानकारी दी थी। खबर में बताया गया कि विकास दुबे ने 20 लाख रुपए, 4 जोड़ी वकीलों की पोशाक और जूते का इंतज़ाम करने की गुजारिश की। यही नहीं उसे सूट का साइज 40 नंबर तो जूतों का साइन 8 नंबर बताया।

जवाब में जब नेता ने कहा कि ये इंतज़ाम मुश्किल है तो उसने एक सपा विधायक से मदद लेने को कहा। इसके लिए विकास ने बीजेपी नेता को सपा विधायक का मोबाइल नंबर भी दिया। इस चैट और ऑडियो में विकास बार-बार गुड्डन त्रिवेदी से बात कराने को कह रहा है। पता चला है कि विकास दुबे वकील के वेश में सरेंडर की तैयारी कर रहा था।

बीजेपी नेता ने एसटीएफ को विकास के मैसेज और कॉल की जानकारी दी थी। बीजेपी नेता से हुई चैट में विकास दुबे ने सपा विधायक से रुपए के इंतज़ाम में मदद लेने की बात कही थी। ऑडियो में विकास वाराणसी और ग्वालियर में अपना ठिकाना बता रहा था। बीजेपी नेता को मदद के बदले कानपुर में प्रॉपर्टी देने का उसने वादा भी किया।


इसके अलावा उसने दो दिन के अंदर दोगुनी रक़म लौटाने वादा भी किया था। आपको बता दें, गुड्डन त्रिवेदी ही विकास दुबे की कानूनी रूप से मदद कर रहा था। इस ऑडियो में भी विकास दुबे को बार-बार ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने गुड्डन को बड़ा काम सौंप रखा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)