विक्रम फडणीस की दूसरी फिल्म डिमेंशिया पर आधारित

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| फैशन डिजायनर-फिल्म निर्देशक विक्रम फडणीस का कहना है कि उनकी दूसरी मराठी फिल्म अगले महीन शुरू होगी और यह डिमेंशिया के बारे में होगी।

  फडणीस ने अपने निर्देशकीय करियर की शुरुआत साल 2017 में मराठी फिल्म ‘हृदयांतर’ से की थी।


फडणीस ने आईएएनएस को टेलीफोन से दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं अपनी अगली फिल्म 20 फरवरी को शुरू कर रहा हूं। मैं उत्साहित हूं। यह एक मराठी फिल्म होगी, जिसके सबटाइटिल अंग्रेजी में होंगे। मैं दुनिया को अल्जाइमर और डिमेंशिया की कहानी बताना चाहता हूं। इसकी कहानी मैंने लिखी है, जो मेरे दिल के काफी करीब है।”

उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि इस फिल्म को मैं किस श्रेणी में रखूं, कमर्शियल, आर्ट, मासी या क्लासी.. मुझे ये शब्द पता नहीं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जादू पैदा कर सकूंगा जिसकी लोग मुझसे उम्मीद करते हैं।”

वह 2019 के अपने पहले फैशन शो की तैयारियों में भी जुटे हैं।


वह गोदरेज समूह के वार्षिक लक्जरी लाइफस्टाइल शो लाअफेयर में अपने कलेक्शन का प्रदर्शन करेंगे, जो 2 फरवरी को मुंबई में होने जा रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)