विक्रमादित्य मोटवानी ने याद किया अपना पुराना फैनबॉय मोमेंट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता अभिषेक बच्चन के आठवें जन्मदिन के मौके पर विक्रमादित्य मोटवानी की मुलाकात मेगास्टार अमिताभ बच्चन से हुई जिनके वह काफी बड़े प्रशंसक रहे हैं। विक्रमादित्य का कहना है कि उस एक पल ने उनकी जिंदगी बना दी। सोशल मीडिया ट्विटर पर एक यूजर ने उन्हें किसी सेलेब्रिटी से मुलाकात के अब तक के सबसे यादगार पल के बारे में पूछा।

इस पर मोटवानी ने जवाब दिया, “मैं आठ साल का था और अभिषेक के साथ एक ही स्कूल में था।खुशकिस्मती से मुझे उसकी बर्थडे पार्टी में जाने का न्यौता मिला।”


मोटवानी ने आगे कहा, “पूरी शाम मैंने उनके इंतजार में बिताया। वह पार्टी में देर से आए, सीधे शूटिंग से, शायद ‘मर्द।’ मुझे उनके बूट्स याद हैं। उन्होंने मुझे देखकर अपना सर हिलाया। मेरी जिंदगी बना दी।”

मोटवानी ने साल 2010 में ‘उड़ान’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था जिसे साल 2010 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में चयनित किया गया था।

‘लुटेरा’ उनकी दूसरी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने ‘ट्रैप्ड’ और ‘भावेश जोशी’ जैसी फिल्मों में काम किया।


फिलहाल उन्हें 15 अगस्त के दिन होने वाले ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के प्रीमियर का इंतजार है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)