पाक खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पूर्व जवान से गांव वालों ने तोड़ा नाता

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली: भारतीय सेना के एक रिटायर्ड जवान (A retired Indian Army soldier) को देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) ने रिटार्यड सिगनल मैन सौरभ शर्मा (Signal Man Saurabh Sharma)  को लखनऊ की मिलिट्री इंटेलिजेंसी यूनिट के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) की गिरफ्तारी से बिहूनी गांव (Bihuni Village)  के लोग शर्मिंदा हैं। एटीएस लखनऊ (ATS Lucknow) की टीम ने सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military intelligence) की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई थी। गांव के प्रधान मेजर (रिटायर्ड) भीष्म त्यागी ने कहा कि सौरभ ने देश के साथ गद्दारी कर पूरे गांव को शर्मिंदा किया है। गद्दार से अब गांव का कोई भी व्यक्ति नाता नहीं रखेगा।

वहीं बेटे पर लगे आरोपों पर मधु शर्मा को यकीन नहीं है। मधु ने कहा कि उनका परिवार पहले से ही देश की सेवा करता आ रहा है। सौरभ के दादा यूपी पुलिस में थे। 2013 में सौरभ सेना में भर्ती हुआ था। किडनी की बीमारी की वजह से करीब 7 साल नौकरी कर सौरभ घर लौट आया। एटीएस का आरोप है कि सौरभ ने फेसबुक पर पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आकर कई सूचनाएं दीं। महिला ने खुद को डिफेंस जर्नलिस्ट बताया था।


बैंक खाते में हुआ है संदिग्ध ट्रांजैक्शन

वहीं सूत्रों का कहना है कि नौकरी छोड़ने के बाद सेना के आला अधिकारियों ने सौरभ के बैंक खातों की जांच की तो कुछ संदिग्ध ट्रांजैक्शन दिखा। इसके बाद सौरभ पर नजर रखना शुरू किया गया। 15 दिन पहले दिसंबर 2020 में एटीएस उसे उठाकर ले गई थी। तब पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। गुरुवार देर शाम मेरठ की एटीएस टीम सौरभ के हापुड़ स्थित गांव आई और यहां से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

एटीएस के मुताबिक सौरभ पाकिस्तान व अन्य देशों को महत्वपूर्ण व गोपनीय जानकारी लीक करता था। सौरभ के खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं शुक्रवार सुबह गांव में जैसे ही सौरभ को एटीएस की ओर से उठाने की खबर फैली, गांववालों की भीड़ उसके घर के बाहर लग गई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)