ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को बनाया बंधक, हिमाचल पुलिस ने ऐसे बचाया

  • Follow Newsd Hindi On  
ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को बनाया बंधक, हिमाचल पुलिस ने ऐसे बचाया

हिमाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक व्यक्ति को पकड़ने गयी पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं गांववालों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की और उनके हथियारों को छीन लिया। इसके बाद हिमाचल पुलिस के सहयोग से इन पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया। घटना कांगड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले डमटाल थाना की है। डमटाल थाना के तहत गांव छन्नी बेल्ली में पंजाब के भोगपुर से किसी मामले को लेकर दबिश देने आई पुलिस टीम को गांववासियों ने बंधक बना लिया था।

हिमाचल के एक गांव में दबिश देने पहुंची थी पंजाब पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के भोगपुर से आई पंजाब पुलिस के ए.एस.आई और उनकी पुलिस टीम ने सोमवार को डमटाल थाना के तहत गांव छन्नी बेल्ली में दबिश दी। भोगपुर थाना में दर्ज किसी मामले को लेकर पंजाब पुलिस इस गाँव में रहने वाले एक युवक को हिरासत में लेने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान उसने डमटाल पुलिस थाना को किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी। युवक को पकड़ने के लिए 2 दलों में पहुंची पुलिस टीम में से एक दल ने युवक के घर में दबिश दी और किसी तरह से युवक को गांव से बाहर बुला लिया। युवक के गांव से बाहर आते ही पंजाब पुलिस की राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठी टीम ने युवक को गाड़ी में बैठा लिया और अपने साथ भोगपुर ले गई।


पंजाब पुलिस के 4 कर्मियों को बना डाला बंधक

इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने घर में आई पंजाब पुलिस की दूसरी टीम के 4 कर्मियों को बंधक बना डाला और मारपीट भी की। जब पंजाब पुलिस को उनके कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। गांववासी पंजाब पुलिस द्वारा उठाए गए युवक को वापस छन्नी बेल्ली गांव में लाने की बात पर अड़ गए और युवक की रिहाई की मांग करने लगे।

युवक को रिहा करने के बाद छूटे पुलिस कर्मी

वहीं जब इस मामले की सूचना डमटाल पुलिस थाना को मिली तो हिमाचल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बंधक बनाए पंजाब पुलिस के कर्मियों से पूछताछ की। मामला बिगड़ता देख और गांववासियों के एकजुट होने के चलते पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को वापस गाँव लेकर आई और उसे रिहा किया। वहीं युवक को रिहा करने के बाद ही बंधक बनाए गए पंजाब पुलिस के जवानों को गांववासियों के चंगुल से छुड़ाया गया और पंजाब पुलिस को सुपुर्द किया गया।


बिहार में अजब पंचायत ने गजब कानून से दी सजा


अलीगढ़: छात्रा ने पुलिस कांस्टेबल पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- मदद के बहाने कमरे पर बुलाकर किया रेप

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)