विमान में तकनीकी खामी आने पर इमरान न्यूयॉर्क लौटे

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सऊदी अरब द्वारा दिए गए विमान में तकनीकी खामी आने के बाद इस्लामाबाद लौट रहे प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को न्यूयॉर्क वापस लौटना पड़ा। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, खान शुक्रवार शाम न्यूयॉर्क केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए विशेष विमान से रवाना हुए, लेकिन विमान में कोई तकनीकी खामी होने पर वे दो घंटों बाद ही लौट आए।

उन्हें रवाना कर चुकीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी हवाईअड्डे पर दोबारा लौट आईं।


तकनीशियन विमान की खामी को दूर करने का प्रयास करते रहे और इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार किया, लेकिन बाद में पता चला कि यह खामी शनिवार सुबह तक दूर हो सकेगी।

इस बीच, एम्बेसेडर लोधी खान को वापस रूसवेल्ट होटल ले गईं, जहां वह अपनी सात दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे।

अधिकारियों ने कहा कि अगर विमान शनिवार सुबह तक ठीक नहीं हुआ तो खान वाणिज्यिक विमान से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)