विमानन घोटाला : तलवार की करीबी यास्मीन कपूर की न्यायिक हिरासत बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक कोर्ट ने अवैध विमानन सौदे के एक मामले में शुक्रवार को कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की करीबी यास्मीन कपूर की हिरासत 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। यह मामला उस मोल-तोल से संबंधित है, जिसके जरिए विदेशी निजी विमानन सेवाओं को कथित रूप से लाभ पहुंचाया गया और सरकारी कंपनी एयर इंडिया को नुकसान हुआ।

ईडी ने यास्मीन को तीन अक्टूबर को हिरासत में लिया था।


ईडी ने रोज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि उसने यास्मीन से संबंधित तीन संदिग्ध कंपनियों की पहचान की है। ईडी ने आरोप लगाया कि इन कंपनियों का उपयोग विमानन घोटाले में ली गई रिश्वत की राशि को रखने और उसका धन शोधन करने में किया गया है।

दीपक तलवार पर आरोप है कि उसने एयर इंडिया के लाभकारी मार्गों पर सीट-साझेदारी के मामले में विदेशी निजी विमानन कंपनियों को मदद पहुंचाने के लिए बातचीत में एक मध्यस्थ के रूप में काम किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)