विमानपत्तन प्राधिकरण सदस्य (वित्त) ने इस्तीफा दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सदस्य (वित्त) एस.सुरेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ‘पूरी तरह से’ निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।

 सुरेश का इस्तीफा अपने विस्तारित कार्यकाल के समाप्त होने के करीब एक साल पहले आया है।


सुरेश ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए पुष्टि की कि उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी नियुक्ति की शर्तो के अनुसार वह तीन महीने के नोटिस पीरियड तक सेवा देंगे।

सुरेश को सदस्य (वित्त) के तौर पर विस्तार दिया गया था और उनका कार्यकाल 31 मार्च 2020 तक था।

एएआई ने इससे पहले सुरेश को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के बोर्ड से वापस बुलाया था।


सुरेश ने कहा, “यह एक नीतिगत फैसला था। यह तय किया गया था कि एक सदस्य के अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वह संयुक्त उद्यम कंपनी के बोर्ड में नहीं होगा।”

सुरेश ने एक अगस्त 2012 को एएआई बोर्ड में सदस्य (वित्त) के रूप में कार्यभार संभाला था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)