विंबलडन : राओनिक, गोफिन तीसरे दौर में

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 3 जुलाई (आईएएनएस)| कनाडा के टेनिस खिलाड़ी मिलोस राओनिक और बेल्जियम के डेविड गोफिन ने मंगलवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

  रूस के डेनिल मेडवेडेव भी दूसरे दौर की बाधा पार कर तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं।


वर्ल्ड नंबर-17 राओनिक ने नीदरलैंड के रोबिन हास को 7-6 (7-1), 7-5, 7-6 (7-4) से मात दी।

वर्ल्ड नंबर-23 गोफिन फ्रांस के जैरेमी चार्डी के खिलाफ मुकाबला जीतने में सफल रहे। गोफिन ने चार्डी को एक घंटे 41 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-4, 6-3 से हराया।

वर्ल्ड नंबर-13 मेडवेडेव आस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपरिन को दो घंटे 31 मिनट तक चले मैच में 6-7 (6-8), 6-1, 6-4, 6-4 से हराने में सफल रहे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)