विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में किसानों का मुद्दा उठाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। संसद सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है।

यह बैठक सरकार द्वारा संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्षी पार्टियों का सहयोग प्राप्त करने के लिए बुलाई गई थी।


सरकार ने इस बैठक में अपना विधायी एजेंडा रखा, जबकि विपक्षी पार्टियों ने अन्य मुद्दे उठाए। इनमें किसानों से जुड़ी समस्याएं व पानी की उपलब्धता शामिल रहे।

गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी व राज्यसभा में भाजपा के नेता थावर चंद गहलोत बैठक में उपस्थित लोगों में शामिल थे।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले भी इसमें शामिल रहे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)