विपुल अमृतलाल शाह लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में करेंगे नई शुरुआत

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। नए वेब कंटेंट फॉर्मेट के आने से कई निर्माता और फिल्मकार अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अधिक से अधिक अवसर तलाश रहे हैं। दिग्गज निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने भी एक लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में अपनी शुरुआत की है और अब वह प्लेटफॉर्म की बारीकियों को समझने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

गुजराती थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने सिनेमाघरों, फिल्मों और टेलीविजन शो की दुनिया में सफलतापूर्वक अपने लिए जगह बना ली है। उन्होंने कई प्रमुख फिल्में और कुछ यादगार गुजराती थिएटर शो दिए हैं, जिसमें हॉलिडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, सिंह इज किंग, कमांडो फ्रेंचाइजी इत्यादि शामिल हैं।


उन्हें सिनेमा की दुनिया के सभी फॉर्मेट्स की समझ रखने वाले चुनिंदा भारतीय फिल्म निमार्ताओं में से एक गिना जाता है और अब वह लॉन्ग फॉरमेट वेब कंटेंट में भी अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। दर्शकों को निश्चित रूप से इस फॉर्मेट में बनी उनकी परियोजनाओं का बेसब्री से इंतजार होगा।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)