कोरोना के इलाज के लिए Virafin को मिली भारत में मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: कोराना वायरस की दूसरी लहर के बीच संक्रमण का सामना कर रहे लोगों के लिए आशा की एक और किरण सामने आई है । भारत सरकार ने फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की दवा विराफिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है ।

इस दवा का इस्तेमाल 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों के इलाज में किया जाएगा । ये इन्जेक्शन के रूप में उपलब्ध होगी जिसकी सीधे अस्पतालों में सप्लाई की जाएगी । कोरोना संक्रमित मरीजों में जिस तरह संक्रमण को कम करने के लिए रेमडेसिविर इन्जेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी तरह इसका उपयोग हो सकता है ।


Virafin, Pegylated Interferon alpha-2b (PegIFN) का इस्तेमाल सामान्य या कम संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जाएगा।

‘वीराफिन’ का निर्माण करने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने एक बयान जारी करके कहा, वीराफिन के इस्तेमाल से मरीजों को तेजी से कोरोना संक्रमण से उभरने में मदद मिलेगी । इसके इस्तेमाल से मरीजों को कई तरह की जटिलताओं का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

वीराफिन डॉक्टरों द्वारा प्रिस्क्राइब किए जाने के बाद अस्पतालों में मरीज के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि दवा के एक डोज से मरीज को इलाज के दौरान बहुत राहत मिलती है.


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)