लगातार तीसरी बार ‘विज्डन क्रिकेटर ऑफ़ द वर्ल्ड’ बने विराट कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होगा विराट कोहली स्टैंड

बुधवार को भारतीय क्रिकेट और विराट कोहली के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ‘विज्डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ़ द वर्ल्ड’ चुने गए। विज्डन क्रिकेटर्स ऑल्मनैक  (Wisden Cricketers’ Almanack) ने अपने 2019 के संस्करण में कोहली को इस पद के लिए चुना है। कोहली ने लगातार तीसरी बार इस सूची में अपना नाम शुमार किया है।

2018 तक क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में 2735 रन बना चुके कोहली को पांच ‘विज्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ में से एक चुना गया है।  पत्रिका ने इस बात की घोषणा बुधवार को की। कोहली के अलावा इस लिस्ट में इंग्लैंड के टैमी बाउमेंट, जोस बटलर, सैम कर्रें और रोरी बर्न्स शामिल हैं।


भारतीय कप्तान केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये खिताब तीन बार या उससे ज़्यादा बार जीता हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (10 बार) और इंग्लैंड के जैक हॉब्स (8 बार) अपने नाम ये खिताब कर चुके हैं।

इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधना ने ‘वीमेन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ़ द  ईयर’ का खिताब अपने नाम किया।विराट कोहली को यह खिताब इंग्लैंड दौरे में पांच मैचों में 59.3 की औसत से 593 रन बनाने और पांच शतक अपने नाम करने के लिए दिया गया। जबकि स्मृति को टी-20 में 662 और ओ डी आई में 669 रन बनाने और वीमेन सुपर लीग में 174.68 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाने के लिए ये खिताब दिया गया।


बतौर कप्तान 100वें मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके कोहली


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)