Virat Kohli Birthday: मंहगे होटल्स का खाना नहीं, दिल्ली का ये स्ट्रीट फूड है विराट का पंसदीदा डिश

  • Follow Newsd Hindi On  
Virat Kohli Birthday: मंहगे होटल्स का खाना नहीं, दिल्ली का ये स्ट्रीट फूड है विराट का पंसदीदा डिश

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक बार बताया था कि, ‘छुटपन में कोचिंग के समय विराट चोरी से सीनियर्स के ग्रुप में घुस जाता था। मैं हर बार उसे डांटता था। मैं उसके लिए तब से फिक्रमंद हूं, जब वो 10 साल का भी नहीं था। लेकिन उसके पास हिम्मत और विलपावर थी, अपने से बड़े प्लेयर्स के साथ खेलने की।’ पहले दिन बाउंड्री के पास से उसका तेजतर्रार थ्रो, सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में गया।

वो आगे बताते हैं कि, विराट हमेशा अपने से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहता था। वो कहता था, ‘मैं उनसे बेटर कर सकता हूं।’ ऐसा उसने करके भी दिखाया। वो खेल के हर फील्ड में घुसना चाहता था। उसे इस सबसे दूर रखना मुश्किल था। वो बैटिंग, बोलिंग और सारी पोजीशन पर फील्डिंग करना चाहता था। मुझ पर विराट को प्रमोट करने के आरोप भी लगे, लेकिन यकीन करिए मुझे आराम से बैठकर बस उसे प्रोग्रेस करते और लोगों को गलत साबित करते हुए देखना था।


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे क्रिकटरों में से हैं जिनके लाइफस्टाइल को हर कोई फॉलो करना चाहता हैं। विराट कोहली किसी स्टार से कम नहीं हैं। कोहली खाने के भी बहुत शौकीन है। कोहली की पसंदीदा डिश किसी फाइव स्टार होटल की फैंसी डिश नहीं बल्कि दिल्ली के ठेले पर मिलने वाले छोले भटूरे हैं। कोहली अनपे कॉलेज के दिनों में यहां पर अक्सर छोले भटूरे खाने आते थे और एक्स्ट्रा अचार की डिमांड भी करते थे।

छोले भटूरे सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़े चाव से खाए और पसंद किए जाते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी डाइट को लेकर हमेशा ही जागरूक रहते हैं।  लेकिन वो भी दिल्ली के इन छोले भटूरे के बेहद दीवाने हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)