IPL 2020, KXIP Vs RCB: विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Virat Kohli fined rs 12 lakh for his team’s slow over rate

IPL 2020, KXIP Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को दुबई में खेले गए मैच में स्लो ओवर गति के लिए कोहली पर जुर्माना लगा है। पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

उन्होंने इस दौरान तीन तेज गेंदबाज डेल स्टेन, उमेश यादव औऱ नवदीप सैनी का इस्तेमाल किया और पहली पारी 1 घंटे 51 मिनट में खत्म हुई।  विराट कोहली पर स्लो-ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए 12 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगा है। विराट की टीम ने निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं किए। इसके वजह से पंजाब की पारी काफी देर से खत्म हुई।


नियमों के मुताबिक समय पर ओवर पूरे न होने के कराण कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है। आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहली बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के लिए ये जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि लगातार गलती दोहराने पर मैच से कप्तान को सस्पेंड भी कर दिया जाता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए, जवाब में बैंगलोर की टीम 109 रनों पर सिमट गई। कप्तान विराट से लेकर टीम के सारे स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हो गए।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)