एडिलेड में IND vs AUS टेस्ट के बाद विराट कोहली को मिलेगा पितृत्व अवकाश, पहले मैच के बाद लौटेंगे भारत

  • Follow Newsd Hindi On  
एडिलेड में IND vs AUS टेस्ट के बाद विराट कोहली को मिलेगा पितृत्व अवकाश, पहले मैच के बाद लौटेंगे भारत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। विराट की पत्नि और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कुछ महीनों पहले ही इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की थी। अब खबर है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली को पितृत्व अवकाश मिलेगा। वह पहले मैच के बाद भारत लौट आएंगे।

आईसीसी ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एडिलेड में #AUSvIND टेस्ट के बाद विराट कोहली को पितृत्व अवकाश दिया जाएगा। वह पहले गेम के बाद भारत लौट आएंगे।’



बता दें कि भारत कुछ दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा। भारत को इस दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। दौरे की शुरुआत वनडे मुकाबलों से होगी। 27, 29 और दो दिसंबर को तीनों वनडे खेले जाएंगे। दिसंबर चार, छह और आठ को तीनों टी20 मैच होने हैं। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से शुरू होगा।

आईपीएल की बात करें तो विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर आईपीएल 2020 (IPL 2020) से बाहर हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)