लंदन: विरोध प्रदर्शनों के बीच थेरेसा मे से बातचीत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  
लंदन: विरोध प्रदर्शनों के बीच थेरेसा मे से बातचीत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

लंदन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी ब्रिटेन की यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करेंगे। मे जल्द ही प्रधानमंत्री पद छोड़ने जा रही हैं।

ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का लंदन सहित देश के कई शहरों में व्यापक विरोध हो रहा है।


बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और मे व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सेंट जेम्स पैलेस में ब्रिटिश और अमेरिकी व्यापारी प्रतिनिधियों के लिए नाश्ते की बैठक की सह-मेजबानी करके दिन की शुरुआत करेंगे।

ड्यूक ऑफ यॉर्क, चांसलर फिलिप हैमंड, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)