विशेष ट्रेन से तेलंगाना से झारखंड रवाना हुए 1200 प्रवासी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद/नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी से रोकथाम के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच तेलंगाना से झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक विशेष नॉन-स्टॉप ट्रेन शुक्रवार सुबह तेलंगाना से झारखंड के हटिया तक एक बार सेवा देने के लिए संचालित की गई।


रेलवे सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से 1200 प्रवासी कामगारों को लेकर ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना हुई।

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक (आरपीएफ डीजी) अरुण कुमार ने कहा कि 1200 प्रवासियों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई स्पेशल नॉन स्टॉप ट्रेन शुक्रवार रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी।

झारखंड में अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन से राज्य में लौटने वाले प्रवासियों की जांच और क्वारंटाइन के बाबत पर्याप्त व्यवस्था की है।


गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)