विश्व आर्थिक पुनर्धार में मदद देगा चीन का आर्थिक विकास

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2020 में चीन में जीडीपी 1000 खरब तक जा पहुंची, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन सरकार ने 18 जनवरी को 2020 की जीडीपी रिपोर्ट जारी की, जिस पर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।

वर्ष 2020 में कोविड-19 विश्व भर में फैला और विश्व अर्थतंत्र मंदी में फंस गया, जबकि चीनी अर्थतंत्र की स्थिर बहाली हुई। अनुमान है कि चीन विश्व में एकमात्र आर्थिक विकास करने वाला प्रमुख आर्थिक इकाई बनेगा। यह कोई मामूली बात नहीं है।


वर्ष 2020 में चीन ने सर्वप्रथम महामारी पर नियंत्रित किया, सर्वप्रथम उत्पादन पुन:शुरू किया और सर्वप्रथम आर्थिक विकास प्राप्त किया। पूरे साल चीन ने 1.186 करोड़ लोगों को नयी नौकरियां दीं। सीपीआई भी अनुमानित लक्ष्य से नीचे रहा, लोगों की आमदनी आर्थिक विकास के साथ आगे बढ़ी। चीन के विदेशी व्यापार में भी इजाफा हुआ। चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट में पेश किये गये विकास लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है।

उल्लेखनीय बात यह है कि महामारी के झटके में चीन में नये उद्योग, नये व्यवसाय और नये उत्पादकों का तेज विकास हुआ है। वर्ष 2020 में देश की जीडीपी में सेवा उद्योग का अनुपात 54.5 प्रतिशत तक जा पहुंचा, जो 2019 की तुलना में 0.2 प्रतिशत अधिक रहा। चीन में उच्च तकनीक उद्योग और सामाजिक क्षेत्र का निवेश भी 2019 की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा रहा है, जिससे यह साबित हुआ है कि चीन में मांग ढांचे के बंदोबस्त में नयी प्रगति मिली है।

वर्ष 2020 में चीन में ऑनलाइन बिक्री 117.6 खरब चीनी युआन को पार कर गई, जो वर्ष 2019 की तुलना में 10.9 प्रतिशत अधिक रही। तेज विकसित डिजिटल अर्थतंत्र ने प्रबल रूप से चीनी उपभोग के पुनर्धार को आधार दिया है। इतना ही नहीं, चीन सरकार ने लोगों को रोजगार देने, बुनियादी जन-जीवन को सुनिश्चित करने और बाजार की रक्षा करने के लिए सिलसिलेवार कदम भी उठाए हैं।


आर्थिक भूमंडलीकरण के मौजूदा जोखिमों और चुनौतियों के सामने कोई भी अकेला नहीं रह सकता है। चीन इस बात को अच्छे से जानता है। चीन ने दुनिया के समक्ष मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना पर प्रस्ताव पेश किया।

वर्ष 2020 एक असाधारण साल रहा है। चीन के अर्थतंत्र ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, लेकिन चीन यह भी देखता है कि महामारी की स्थिति अभी भी गंभीर है और बाहरी वातावरण में अनेक अनिश्चितता मौजूद है। चीन 14वीं पंचवर्षीय योजना को सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है। जैसा कि मैक्सिको के चीनी मामले के विशेषज्ञ लाल्वोसा ने कहा, विश्व आर्थिक विकास की प्रमुख इंजन होने के नाते चीन विश्व आर्थिक पुनरुत्थान के लिए योगदान दे सकेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)