विश्व चैंपियनशिप में चीनी डाइविंग टीम ने 12 पदक जीते

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सिंक्रनाइज तैराकी और डाइविंग इवेंट में चीनी डाइविंग टीम ने 12 पदक जीते।

  चीनी डाइविंग टीम ने दस मीटर प्लेटफार्म डाइविंग का स्वर्ण और रजत पदक जीता। चीनी सिंक्रनाइज तैराकी टीम ने सामूहिक मुक्त संयोजन इवेंट का रजत पदक जीता। चीनी डाइविंग टीम ने इस बार की विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 12 इवेंटों के सभी स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और एक कांस्य पदक जीते। उधर सिंक्रनाइज तैराकी टीम ने पांच रजत पदक जीते।


मैच के बाद सिंक्रनाइज तैराकी की चीनी महिला खिलाड़ी सून वनयेन ने संवाददाता से कहा कि वे उस दिन हुए चीनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

गौरतलब है कि 21 जुलाई से विश्व चैंपियनशिल की तैराकी इवेंटों की प्रतिस्पर्धा औपचारिक रूप से शुरू होगी। चीनी प्रसिद्ध खिलाड़ी सून यांग चीनी तैराकी टीम के साथ ग्वांगजू में मौजूद होंगे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)