विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : भारतीय मिश्रित टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की मिश्रित रिले टीम ने इतिहास रचते हुए अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन चार गुणा 400 मिश्रित रिले स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई और टोक्यो ओलंपिक के लिए अपना स्थान पक्का किया।

भारत की मोहम्मद अनस याहिया, वेलुवा कारथ विस्मया, जिसना मैथ्यू और नोग निर्मल टॉम की चौकड़ी ने हीट-2 में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।


विश्व चैंपियनशिप के रिले रेस के फाइनलिस्ट (टॉप 8) में रहने वाली टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाती है और इस तरह भारतीय मिक्स्ड रिले टीम ने फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया।

भारतीय टीम ने तीन मिनट 16.14 सेकेंड का समय निकाला। हर हीट में से शीर्ष-3 टीम फाइनल में जगह बनाई है। यह भारतीय टीम का इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)