विश्व एथलेटिक्स (मैराथन) : रूथ चैपन्गेटिच ने जीता स्वर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| केन्या की टॉप एथलीट रूथ चैपन्गेटिच ने इतिहास रचते हुए यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शनिवार को महिलाओं की मैराथन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारी गर्मी में आयोजित इस मैराथन में रूथ ने दमदार प्रदर्शन किया और 2:32:43 का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रही।

जीत के बाद रूथ ने कहा, “मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं बहुत खुश हूं और जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। यहां की परिस्थितियां मेरे लिए उतनी खराब नहीं थी।”


गत विजेता बहरीन की रोज चेलिमो दूसरे पादयान पर रही। उन्होंने 2:33:46 का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया। वह रूथ से 63 सेकेंड पीछे रही।

कांस्य पदक नामीबिया की राष्ट्रमंडल चैंपियन हेलिया जोहानेस के नाम रहा। उन्होंने 2:34:15 का समय निकाला।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)