विश्व कप-2019 में रोहित का दूसरा शतक

  • Follow Newsd Hindi On  

 मैनचेस्टर, 16 जून (आईएएनएस)| भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ रविवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में शतक पूरा कर लिया है।

 रोहित ने अपने करियर के 24वें और टूर्नामेंट के दूसरे शतक के लिए 85 गेंदों का सामना कर 9 चौके और तीन छक्के लगाए। रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए लोकेश राहुल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी।


यह इस विश्व कप में रोहित का दूसरा शतक है। रोहित ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्प्टन में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इससे बाद रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 57 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

वह इस विश्व कप में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने दो शतक लगाए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)