विश्व कप : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने मंगलवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया।

 


इसी के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 45 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। रॉस टेलर ने 28 और केन विलियम्सन ने 27 रन बनाए।


इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन विकेट लिए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और जेसन रॉय के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बेयरस्टो ने 99 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। रॉय ने 61 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और जिमी नीशम ने दो-दो विकेट लिए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)