विश्व कप 2019: रोहित रहे टॉप स्कोरर, ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ विलियम्सन ने बनाया ये रिकॉर्ड

  • Follow Newsd Hindi On  
विश्व कप 2019: रोहित रहे टॉप स्कोरर, 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' विलियम्सन ने बनाया ये रिकॉर्ड

लंदन। रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड टूट नहीं सका। साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। रोहित ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए और वह सचिन के एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ नहीं पाए। सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए।

क्रिकेट विश्व कप : रोहित शर्मा ने तोड़ा वनडे में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड


न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में मात दे दी थी और इसी के साथ रोहित, सचिन का रिकार्ड तोड़ने की रेस से बाहर हो गए थे। रोहित ने नौ मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए। उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रहा। उनके बाद बचे थे आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर जो सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते थे। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दूसरे सेमीफाइनल मैच में मात दे वार्नर से भी यह मौका छीन लिया।

विश्व कप 2019 : सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे स्टार्क, दूसरे नंबर पर रहा ये गेंदबाज

वार्नर इस विश्व कप में 10 मैचों में 71.88 के औसत से 647 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। वार्नर ने तीन शतक और तीन अर्धशतक जमाए। शाकिब अल हसन ने आठ मैचों में 86.57 की औसत से कुल 606 रन बनाए। उन्होंने इस विश्व कप में दो शतक और पांच अर्धशतक जमाए। वह इस विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। इन तीनों के अलावा कोई और बल्लेबाज इस विश्व कप में कुल 600 रन नहीं बना सका।


फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं और इन दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाज के पास सचिन और रोहित दोनों को पछाड़ने का मौका था। फाइनल में उतरने से पहले सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को 126 रनों की दरकार थी लेकिन वह फाइनल में 30 रन ही बना सके।

केन विलियम्सन का शानदार रिकॉर्ड, एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने

फाइनल खेलने के बाद विलियम्सन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत किया है। विलियम्सन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाए। कीवी कप्तान ने दो शतक और पांच अधर्शतक जमाए। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

इंग्लैंड के जोए रूट सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए 125 रन चाहिए थे। फाइनल में रूट सिर्फ सात रन ही बना पाए। वह इस विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर की सूची में पांचवें स्थान पर रहे।

रूट ने इस विश्व कप में 11 मैचों में 61.77 की औसत से 556 रन बनाए। इस विश्व कप में रूट ने तीन अर्धशतर और दो शतक जमाए।


पूर्व टेस्ट क्रिकेटर की मांग- रोहित शर्मा को सौंपी जाए वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)