विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग, रवि को सेमीफाइनल में मिली हार, पूजा कांस्य से चूकीं (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

नूर सुल्तान (कजाकिस्तान), 19 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज पहलवान बजंरग पुनिया (65 किलोग्राम भारवर्ग) और रवि कुमार दहिया (57 किलोग्राम भारवर्ग) को गुरुवार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में हारने के बावजूद दोनों पहलवानों ने टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दोनों पहलवान अब कांस्य पदक मुकाबले के लिए शुक्रवार को मैट पर उतरेंगे।

वहीं महिला वर्ग में पूजा ढांडा को कांस्य पदक के मुकाबले में हार मिली है।


अपने भारवर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव ने बराबरी का स्कोर रहने के बाद भी मात दे दी। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 9-9 रहा, लेकिन काजाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक दाव चार अंक का लगाया जिसके कारण बजंरगा को हार मिली।

दौलत ने बजरंग को टेकडाउन से पटक दो अंक ले अच्छी शुरुआत की। बजरंग ने तुरंत वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया। पहले राउंड के बाद स्कोर 2-2 से बराबर था।

दूसरे राउंड में बजरंग ने अच्छा खेल दिखाया। दौलत ने उन्हें मैट के कोने में घसीटने का प्रयास किया, लेकिन बजरंग ने बचाव करने की कोशिश। रैफरी ने कजाकिस्तान के खिलाड़ी को चार अंक दिए। इसे बजरंग ने चैलेंज किया जो असफल रहा जिससे दौलत 7-2 से आगे हो गए। दौलत ने फिर दो अंक ले 9-2 की बढ़त के साथ बजरंग की मुश्किलें बढ़ा दीं।


बजंरग ने हालांकि हरा नहीं मानी और दो अंक लेकर स्कोर 4-9 किया। 90 सेकेंड़ का खेल बचा था और बजरंग ने लगातार अंक ले स्कोर 9-9 कर दिया, चार अंक के दाव के कारण दौलत के हिस्से जीत आई।

पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया के जोंग चोलसोन को 8-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अपना पहला ओलम्पिक कोटा हासिल किया।

टॉप सीड बजरंग ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। प्री-क्वार्टर फाइनल में फिर उन्होंने स्लोवाकिया के डेविड हबाट को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था।

रवि को सेमीफाइनल में रूस के जवुर यूगेव से 4-6 से हार मिली। रवि ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और 2017 के एशियाई चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और साथ ही भारत को टोक्यो ओलम्पिक का दूसरा कोटा भी दिलाया।

रवि ने इससे पहले, प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्मेनिया के आर्सेन हारुतयुनयान को 18-6 से करारी मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था। उन्होंने दिन के अपने पहले मुकाबले में कोरिया के किम सुंग ग्वोन को एकतरफा अंदाज में 11-0 से शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

इस बीच, महिला खिलाड़ी पूजा को 59 किलोग्राम भारवर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पूजा को चीन की पेई शिनगरू ने 5-3 से मात दे कांस्य पदक जीतने से रोक दिया।

महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दिव्या काकरान को पहले राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

साक्षी को 62 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया की अमीनत एडेनीयी से 7-10 से हार मिली। वहीं, 68 किलोग्राम भारवर्ग में दिव्या को ओलम्पिक और पूर्व विश्व चैम्पियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व चैम्िंपयनशिप में शुक्रवार को भारत के दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार 74 किलोग्राम भारवर्ग में अजरबेजान के खादझिमुराद गादझेयेव से होगा। सुमित मलिक 125 किलोग्राम भारवर्ग में हंगरी के डेनियल लिगेटी से भिड़ेंगे। प्रवीण 92 किलोग्राम भारवर्ग कोरिया के चांगजाए सोए के खिलाफ उतरेंगे। करन मोर उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नावरुजोव से 70 किलोग्राम भारवर्ग में भिड़ेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)