विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : पूजा सेमीफाइनल में हारीं (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान), 18 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला पहलवान पूजा ढांडा (59 किग्रा) को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी पूजा को सेमीफाइनल मुकाबले में रूस की लियूबोव ओवकारोवा के खिलाफ 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। पूजा अब कांस्य पदक मुकाबले के लिए गुरुवार को रिंग में उतरेंगी।

पूजा ने पिछले साल बुडापेस्ट में विश्च चैम्पियनशिप में पदक जीता था और विश्च चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय बनी थीं। पूजा के अब अगर कांस्य पदक मुकाबले में पदक जीतती हैं तो वह इस चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन जाएंगी।


एक दिन में दो मुकाबला खेल रहीं पूजा ने इससे पहले बुधवार को ही क्वार्टर फाइनल में मौजूदा एशियन चैंपियन जापान की यूजुका इनागाकि को 11-8 से हराया। इससे पहले पूजा ने पहले राउंड में कात्सियारना हंचार यानुशकेविक को 12-2 से पराजित किया था।

चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बावजूद पूजा ओलम्पिक कोटा हासिल नहीं कर पाई क्योंकि 59 किग्रा एक गैर-ओलम्पिक भार वर्ग है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)