विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : सेमीफाइनल में हारे सुमित, अब कांस्य के लिए लड़ेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 बुडापेस्ट (हंगरी), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान सुमित मलिक को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पुरुषों की 125 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

  सुमित ने 125 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के इनकार येरमुकाम्बेट को 6-1 से हराया था और प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के ताइकी यामामोटो को 4-1 से मात दी थी।


लेकिन, सेमीफाइनल में वह चीन के पहलवान डेंग झीवेई से 0-5 से हार गए।

सुमित को अब कांस्य पदक के लिए अमेरिका के निकोलोस ग्वाइजदोव्स्की से भिड़ना होगा।

सुमित के अलावा सोनबा तानाजी गोगाने को 61 किलोग्राम भारवर्ग के रेपचेज राउंड में मंगोलिया के तुमेनबिलेग तुवशिंतुल्गा से 0-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।


चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मैट पर उतरे राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया ने क्वालिफिकेशन राउंड में फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा में मेजबान हंगरी के रोमान अशरिन को 9-4 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में बजरंग का मुकाबला दक्षिण कोरिया के लीग सियुंगचिल से होगा।

वहीं दूसरे दिन ही 57 किग्रा में संदीप तोमर ने ग्वाटेमाला के क्रिस्टियन जोस मोक्स एरियास को एकतरफा अंदाज में 10-0 से चित कर दिया। प्री-क्वार्टर फाइनल में संदीप के सामने अजरबेजान के जॉर्जियो एडिराशविली एंजेलिया की चुनौती होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)