विश्व मंच पर बढ़ रहा भारत का कद : प्रधानमंत्री मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विश्व मंच पर भारत का कद बढ़ रहा है क्योंकि इसे कई सकारात्मक बदलावों में आगे देखा जा रहा है।

 प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कहा, “भारत का सम्मान बढ़ रहा है। इस बदलाव का अनुभव किया जा सकता है। दुनिया देख सकती है कि विश्व मंच पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है।”


उन्होंने कहा कि भारत हमेशा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है, इसे भी सभी ने ध्यान में रखा है।

अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान विश्व मंच पर भारत के सम्मान की झलक दिखाई दी। हमने देखा कि उस कार्यक्रम में, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं ने बात की थी। उनका आना बहुत खास था।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को संयुक्त राष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ चिह्नित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की सभी समस्याओं का हल गांधी की शिक्षा में छिपा है।


उन्होंने कहा, “दुनिया की किसी भी समस्या को लें, महात्मा गांधी की शिक्षा उन चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)