वित्त आयोग का दल रविवार को तेलंगाना जाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| पन्द्रहवें वित्त आयोग का दल सोमवार को तेलंगाना दौरे पर जाएगा, और यह दल 20 फरवरी तक वहां रहेगा। आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह के नेतृत्व में जा रहे इस दल में आयोग के सदस्य डॉ. अनूप सिंह, अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेश चंद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, आयोग तेलंगान के अपने दौरे के दौरान पर कल्लेश्वरम सिंचाई परियोजना, मेडीगड्डा बराज और राज्य में सुरक्षित पेयजल से जुड़े भागीरथी मिशन का मौके पर मुआयना करेगा।

बयान के अनुसार, इसके बाद पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग विस्तृत बैठकें होंगी। आयोग राज्य सरकार के साथ विस्तृत बैठक के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात करेगा।


बयान में कहा गया है कि आयोग अपने दौरे के अंतिम दिन डॉ. वाई. वी. रेड्डी की अध्यक्षता में प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करेगा। आयोग की ओर से आईएसबी में तेलंगाना के वित्तीय मूल्यांकन मसौदा रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी। राज्य में भूसंपदा रिकार्ड तथा रयथु बंधु के अध्ययन पर भी आयोग के सामने एक प्रस्तुति दी जाएगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)