वित्त सचिव हंसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे (

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| वित्त सचिव हंसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह जानकारी दी। जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “वित्त सचिव हंसमुख अधिया इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वह वित्त मंत्रालय में चार सालों से थे और पिछले तीन सालों से राजस्व सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे।”

जेटली ने कहा कि सरकार चाहती थी कि वह कुछ वैकल्पिक क्षमता के साथ काम करना जारी रखें, लेकिन अधिया ऐसा करने को तैयार नहीं हुए।


मंत्री ने कहा, “उन्होंने इस साल की शुरुआत में मुझसे कहा था कि वह 30 नवंबर, 2018 के बाद एक दिन भी अधिक काम नहीं करेंगे। वह अपना वक्त अपने पसंदीदा जुनून (अध्यात्म और योग) को समर्पित करेंगे और बेशक अपने बेटे के साथ वक्त बिताएंगे।”

हम सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को लेकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। जेटली ने राजस्व सचिव के रूप में अधिया के योगदान की सराहना की, जिन्होंने सुधारों की श्रंखला में अपना योगदान दिया, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना और आयकर दाखिल करने की प्रक्रिया ऑनलाइन करना शामिल है।

वहीं, अधिया ने ट्वीट्स की श्रृंखला में उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री जेटली के प्रति उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिए कृतज्ञता प्रदर्शित की।


निवर्तमान सचिव ने लिखा, “प्रधानमंत्री को उनके मार्गदर्शन के लिए और अरुण जेटली जी को सार्वजनिक रूप से मेरे योगदान को स्वीकार करने के लिए मेरा विशेष आभार।”

अधिया की सेवानिवृत्ति की खबर आते ही उनके उत्तराधिकारी की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे के नाम की चर्चा चल रही है, जो 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो महाराष्ट्र कैडर से हैं।

वित्त सचिव के पद पर परंपरागत रूप से मंत्रालय के सबसे वरिष्ठ सचिव की तैनाती की जाती है। इसलिए संभावना है कि इस पर व्यय सचिव अजय नारायण झा की तैनाती होगी, जो 1982 बैच के आईएएस हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)