विवेक ओबेरॉय ने मोदी की बायोपिक का दूसरा पोस्टर जारी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने मंगलवार को फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दूसरा पोस्टर जारी किया। पोस्टर में विवेक और कुछ बच्चे तिरंगा परिधान में नजर आ रहे हैं। अभिनेता जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह सफेद कुर्ता-पाजामा पहने हुए हैं, वहीं उन्हें घेरे खड़े बच्चे केसरिया और हरे रंग की पोशाक में हैं।

विवेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पांच अप्रैल, 2019।”


यह फिल्म के पहले पोस्टर के बाद दूसरा पोस्टर है, जिसका जनवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में अनावरण किया था।

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2014 के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत और अंत में प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया जाएगा।

इस बायोपिक का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार बी. ने किया है, और इसके निर्माता एस. सिंह, आनंद पंडित ओर सुरेश ओबेरॉय हैं।


विवेक ने खुद को मोदी की भूमिका में कैसे ढाला? इस बारे में पंडित ने एक बयान में कहा, “मैंने शूटिंग के दौरान विवेक को बहुत ध्यान से देखा। वह ज्यादातर समय सेट पर शांत रहते थे, लेकिन जैसे उमंग एक्शन बोलते थे विवेक कैमरे के सामने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व में पूरी तरह ढल जाते थे।”

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं। इसके अलावा दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)