23 की बजाए 24 मई को आ सकता है लोकसभा चुनाव का परिणाम, जानें वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka bypolls results LIVE: सभी 15 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी

नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव परिणामों में वीवीपैट के सत्यापनों की बढ़ती हुई संख्या के कारण एक दिन की देरी हो सकती है।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह पर अधिकारी ने कहा, “पूर्व योजना के अनुसार चुनावों के नतीजे 23 को घोषित किए जाने हैं। लेकिन परिणामों में देरी हो सकती है और अंतिम परिणाम 24 मई को घोषित हो सकते हैं, ऐसा VVPAT सत्यापनों की बढ़ी हुई संख्या की वजह से है।”

देरी की वजह के पीछे के कारणों को बताते हुए निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि शीर्ष अदालत के 8 अप्रैल के निर्देश के अनुसार एक निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा खंड में एक से पांच मतदान केंद्रों के वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की सत्यापन की संख्या के कारण गणना में पांच से छह घंटे की देरी हो सकती है और अंतिम गणना 24 मई को साफ होने की संभावना है।

विपक्ष को झटका देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को जारी लोकसभा चुनावों के दौरान ईवीएम के साथ VVPAT पर्चियों के सत्यापन की गणना को बढ़ाने से इनकार कर दिया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)