IPL 2019: 23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
IPL 2019: 23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल, पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण 23 मार्च, 2019 से शुरू होने जा रहा है। रोमांच और मनोरंजन से भरपूर इस टूर्नामेंट के पहले 2 हफ्ते के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। आईपीएल-2019 का पहला मैच 23 मार्च को गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इन दो हफ्तों के दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत में लोकसभा चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं, जिसकी वजह से अभी पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम का ही ऐलान किया गया है। फिलहाल 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के ही शेड्यूल सामने आया है। कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनावों की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा। इसके दक्षिण अफ्रीका या फिर यूएई में कराए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की तरफ से कहा गया है कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।


आईपीएल का पूरा कार्यक्रम यहां देखें

आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल के मुताबिक, तारीख के हिसाब से कार्यक्रम तय कर लिया गया है, लेकिन स्टेडियम तय नहीं हैं। आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद यह तय हो पायेगा कि मैच कहा होंगे। अभी तक आठ फ्रेंचाइजियों के घरेलू मैदानों हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े, कोलकाता के ईडन गार्डेंस, पंजाब के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड, बेंगलुरु के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और राजस्थान के जयपुर स्टेडियम में होते आए हैं। हालांकि, इसके अलावा कभी-कभी फ्रेंचाइजियों ने अपने मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और मध्यप्रदेश के इंदौर में भी मैच करवाए, लेकिन इस बार मामला दूसरा है।


आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आरसीबी का शिविर शुरू

आईपीएल-2019 में दिखेगा 17 साल के कश्मीरी का जलवा

आईपीएल नीलामी : उनादकट, वरुण को मिले 8.4, कुरैन को 7.2, युवराज भी बिके

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)