वीवो लांच करेगा ‘स्नैपड्रैगन 439’ से लैस स्मार्टफोन ‘वाई95’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में 25 नवंबर को स्मार्टफोन वीवो वाई95 लांच करेगी। मोबाइल उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “भारत में यह पहला क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 439 ओक्टाकोर चिपसेट से लैस स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास है।”

चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह स्मार्टफोन ‘हालो फुलव्यू’ डिस्प्ले के साथ आया है और यह फोन ‘एंड्रोएड 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम’ पर काम करता है।


वाई95 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सेल सेंसर और दूसरा दो मेगापिक्सेल सेंसर और फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) है।

स्मार्टफोन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्षमताओं वाले 20 मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरे के होने की संभावना है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)