वियतनाम के खिलाफ खेलकर अनुभव लेना हमारी प्राथमिकता : रॉकी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)| वियतनाम के खिलाफ दूसरे दोस्ताना मैच से पहले भारत की कोच मेयमोल रॉकी ने कहा कि उनकी टीम अपने से मबजूत टीम के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल करना चाहती है और यही उनकी प्राथमिकता है। भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार को वियतनाम फुटबाल ट्रेनिंग सेंटर में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी। पहले मैच में वियतनाम ने 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी।

रॉकी ने कहा, “हमारे लिए पहला मैच मुश्किल था, लेकिन हमने उस हार में अपने और अपने विरोधियों के बारे में बहुत कुछ सीखा है। हमने उन क्षेत्रों की पहचान की है जहां हमें काम करने की आवश्यकता है और पिछले कुछ दिनों में हम उन विभागों में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।”


कोच ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेले गए दोस्ताना मुकाबलों को उदाहरण दिया।

रॉकी ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब हम हारते हैं, तब भी खिलाड़ी उससे कुछ सीखते हैं। जब हम उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेले थे, तो हम पहला मैच 1-5 से हार गए थे, लेकिन फिर अगले मैच में वापसी करने के लिए अपनी त्रुटियों पर काम किया। इस बार भी हम लड़कियों से उसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमें इन कठिन अंतर्राष्ट्रीय विरोधियों के खिलाफ खेलने का अनुभव प्राप्त करने की जरूरत है, ताकि हम अगले साल एएफसी महिला एशियन कप क्वालीफायर खेलने के दौरान चुनौती के लिए तैयार रहें।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)