वकील दंपत्ति की हत्या में टीआरएस नेता के रिश्तेदार गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 19 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम शहर में एक वकील दंपति की नृशंस हत्या के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी बिट्टू श्रीनू दोहरे हत्याकांड का एक प्रमुख साजिशकर्ता है और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता व पेद्दापल्ली जिला परिषद के अध्यक्ष पुत्ता मधु का भतीजा भी है।


एडवोकेट वामन राव और उनकी पत्नी नागमणि की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला श्रीनू चौथा आरोपी है। राव और उनकी पत्नी दोनों तेलंगाना हाई कोर्ट में वकालत कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, श्रीनू ने हत्यारों को अपनी कार और अन्य सामग्री हत्यारों को मुहैया कराई थीं।

राव और उनकी पत्नी मंथानी से हैदराबाद लौट रहे थे। बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया गया और सरेआम बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। बुधवार को पेद्दापल्ली जिले के कलवाचेरला गांव के पास यह हत्याकांड कैमरे में कैद हो गया था।


मरने से पहले वामन राव ने आरोपी के रूप में कुंता श्रीनिवास का नाम लिया था। पुलिस ने गुरुवार को मन्थानी मंडल इकाई के टीआरएस अध्यक्ष, कुंता श्रीनिवास सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, टीआरएस ने पार्टी से उनके निलंबन की घोषणा की।

श्रीनिवास और एसण् चिरंजीवी को महाराष्ट्र के वानकिडी के पास उठाया गया था, जबकि तीसरा आरोपी अक्कापका कुमार मंथानी से पकड़ा गया था।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)