वनप्लस के सीईओ ने 8 मार्च को मूनशॉट की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने सोमवार को एक मूनशॉट की घोषणा की, जो 8 मार्च को होने वाले अगले बड़े लॉन्च को इंगित करता है, जो कि वनप्लस 9 सीरीज होने जा रही है।

लाउ ने अपोलो 8 मिशन जैसी दिखने वाली तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए कहा, 8 मार्च के लिए बने रहें। (स्टे ट्यून्ड फॉर मार्च 8)


कंपनी इस महीने तीन नए स्मार्टफोन – वनप्लस 9, 9 प्रो और 9 आर – और एक स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है।

वनप्लस 9 प्रो 65 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिग के साथ आने की उम्मीद है, जो वनप्लस 8 टी की तरह ही होगा।

वनप्लस 9 प्रो रिवर्स वायरलेस चार्जिग को भी सपोर्ट करेगा। इस सुविधा का उपयोग ब्लूटूथ हेडफोन या स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।


एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 9 6.55-इंच की स्क्रीन के अलावा 120 हॉट्र्ज 1080 पी डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है, जबकि 9 प्रो में 6.78-इंच की स्क्रीन, 120 हॉट्र्ज 1440 पी डिस्प्ले होगी।

दोनों डिवाइसों में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिप होने की संभावना है।

वहीं किफायती वनप्लस 9 आर (या वनप्लस 9 लाइट) स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

वनप्लस 9 लाइट हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 8 टी जैसे बहुत सारे फीचर्स होंगे। इसमें वनप्लस 8 टी के समान 90 हॉट्र्ज या 120 हॉट्र्ज एएमओ-एलईडी डिस्प्ले के अलावा क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकता है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)