वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 15 फीसदी गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| वोडाफोन आइडिया के शेयर में लगातार दूसरे दिन 15 फीसदी की गिरावट रही।

 यह 52 हफ्तों में निचला स्तर रहा, इसके प्रति शेयर 3.66 रुपये रहे। यह गिरावट गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद आई है, जिसमें टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सरकार को 92,000 करोड़ रुपये के देय का भुगतान करने को कहा गया है, जिसमें जुर्माना व ब्याज शामिल है।


वोडाफोन आइडिया के शेयर गुरुवार को 27 फीसदी गिर गए।

इसके शेयरों को नुकसान हुआ और सुबह 11 बजे यह 4.09 पर कारोबार कर रहा था, यह पिछले बंद से 5.54 फीसदी नीचे था।

भारती एयरटेल के शेयर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, लेकिन उन्हें शुक्रवार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और वे 370.35 पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 2.10 रुपये या 0.56 रुपये कम था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)