कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मारुति सुजुकी इंडिया और निसान जैसी कार निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं। अब जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी फाक्सवैगन (Volkswagen) ने भी अपनी कार के की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। फाक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने कहा है कि, वह अपनी हैचबैक पोलो (Polo) और मीडियम साइज्ड सेडान वेंटो (Vento) के दाम अगले महीने से भारत में 2 से 5 फीसदी तक बढ़ायेगी।
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि, तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फॉक्सवैगन इंडिया ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी 1 जनवरी 2021 से पोलो और वेंटों के मॉडल के दाम 2।5 फीसदी तक बढ़ देगी।
कंपनी की मानें तो, निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्रकार के कच्चे माल की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें स्टील, एल्युमिनियम और प्लास्टिक शामिल है। ऐसे में कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी से पड़ने वाले असर को कम करने करने लिए वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है।
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया, निसान, रेनॉ इंडिया, होंडा कार्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, ऑडी इंडिया जैसी कंपनियों ने भी फॉक्सवैगन से पहले कीमतें बढ़ाने की घोषण कर चुकी हैं। इन कंपनियों में निसान ने अभी तक सबसे ज्यादा 5 फीसदी तक की मूल्य वृद्धि का एलान किया है। टूव्हीलर कंपनी की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प भी जनवरी 2021 से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं।