वॉन ने सैमुएल्स से कहा, हम नस्लवाद को खत्म करना चाहते हैं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लन सैमुएल्स पर बेन स्टोक्स के खिलाफ गलतबयानी के लिए आड़े हाथों लिया है।

सैमुएल्स ने स्टोक्स की पत्नी को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक कमेंट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनकी चमड़ी का रंग स्टोक्स की पत्नी से बेहतर है।


इसे लेकर वॉन ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये बातें सैमुएल्स को शोभा नहीं देतीं और खासतौर पर ऐसे समय में बिल्कुल नहीं जब पूरी दुनिया नस्लवाद को खत्म करने के प्रयास में जुटी है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सैमुएल्स को इस बयान की आलोचना की है।

नस्लवाद को खत्म करने के लिए जारी ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान में सबसे पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें जुड़ी थीं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच अधिकारियों और स्टाफ ने भी घुटने पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया था।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)