वर्ग आधारित व्यवस्था समाप्त कर देगी समान शिक्षा प्रणाली : इमरान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 3 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि एक समान शिक्षा प्रणाली देश में वर्ग आधारित प्रणाली को समाप्त कर देगी, क्योंकि सभी बच्चों को समान अवसर मिलेंगे।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने सोमवार को एक समान शिक्षा पाठ्यक्रम पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।


योजना के अनुसार, पाकिस्तान में 2022 में कक्षा छठी से आठवीं तक और 2023 में नौवीं से 12वीं तक समान शिक्षा शुरू की जाएगी।

खान ने कहा कि नई नीति से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि सभी छात्रों को समान अवसर मिलेंगे।

उन्होंने समान शिक्षा प्रणाली के उचित कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि नई प्रणाली अन्य देशों के लिए भी एक आदर्श होनी चाहिए।


बैठक के बाद डॉन न्यूज से बात करते हुए, संघीय शिक्षा मंत्री शफाकत महमूद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल 2021 में देश के सभी स्कूलों और धार्मिक सेमिनारों में प्राथमिक स्तर पर समान शिक्षा प्रणाली लागू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि नए पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकें पहले ही प्रकाशित हो चुकी हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)