वृंदावन में पेप्सीको ने पुलिस कर्मियों को बांटे 45 हजार मास्क

  • Follow Newsd Hindi On  

वृंदावन, 12 फरवरी (आईएएनएस)। वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैथक से आगे पेप्सीको इंडिया ने शुक्रवार को शहर में तैनात पुलिस कर्मियों को स्वच्छता किट के हिस्से के रूप में 45,000 से अधिक मास्क प्रदान किए।

14 फरवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर भागीदारी देखने की उम्मीद है, जिससे फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए यह अनिवार्य हो जाता है कि वे फेस मास्क पहनकर खुद को सुरक्षित रखें और हर समय स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखें।


इस पहल की घोषणा वरिष्ठ पुलिस और जिला अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

पेप्सिको के एक बयान के अनुसार, मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा, वर्तमान समय में, लोगों को महामारी से बचाने के लिए मास्क पहनना और सर्वोत्तम स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। पुलिस पूरी ताकत से काम कर रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में, सभी कोरोना योद्धाओं को स्वच्छता किट प्रदान करने में पेप्सीको इंडिया जैसे कॉर्पोरेट्स का समर्थन बेहद सराहनीय है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)