यात्रियों का फीडबैक लेने के लिए ट्रेन से यात्रा करेंगे वरिष्ठ रेल अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन: ट्रेन टिकट बुकिंग में किन लोगों को मिल रही है छूट, जानिए रिफंड के नए नियम

नई दिल्ली। रेल यात्रियों से प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करने के मद्देनजर, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सभी महाप्रबंधकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार रेल से सफर करने को कहा है। सभी महाप्रबंधकों को 13 जून को लिखे पत्र में यादव ने उन्हें रेलवे द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधा के बारे में रपट दाखिल करने के लिए कहा।

उन्होंने यह आदेश भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे मातरम में खाने की खराब गुणवत्ता की शिकायत के बाद दिया।


अपने पत्र में यादव ने कहा, “रेल से यात्रा करना हमारी सेवा को लेकर वास्तविक स्थिति के बारे में पता करने का अवसर है।”

उन्होंने कहा, “यह अकेला हमें हमारे यात्रियों और ग्राहकों के साथ ‘सत्यता के क्षण’ मुहैया करा सकता है और हमें हमारी सेवा को लगातार बेहतर करने के लिए अमूल्य जानकारी दे सकता है।”

आधिकारिक दौरों में ट्रेन से यात्रा करने के अलावा, महाप्रबंधकों, विभागीय रेल प्रबंधकों और यूनिट प्रमुखों को कोचों की स्थिति का निरीक्षण करने और यात्रियों से संवाद करने के लिए कहा गया है।


रेलवे को खाने की खराब गुणवत्ता और बायो-टॉयलेट के जाम होने की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)