वर्ल्ड म्यूजिक-डे के लिए अपारशक्ति , दर्शन, अकासा एकजुट

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)| कलाकार अपारशक्ति खुराना, दर्शन रावल, अकासा, आस्था गिल और अर्जुन कानूनगो ने 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक-डे मनाने के लिए एकजुट हो गए हैं।

 एमटीवी बीट्स और वीएच 1 इंडिया फेसबुक के सहयोग से 24 घंटे का लाइव संगीत मनाने के लिए तैयार हैं।


इसके हिस्से के रूप में, प्रशांत खैरवाल, टोनी कक्कड़, शाहिद माल्या, तुलसी कुमार, सु रियल और जैडन सहित 40 से अधिक कलाकार एक साथ यहा देखने को मिलेंगे।

इस बड़े दिन के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए दर्शन ने कहा, “दर्शकों के लिए एक लाइव प्रदर्शन के माध्यम से संगीत के लिए अपने प्यार को फैलाने के अलावा वर्ल्ड म्यूजिक डे को मनाने का कोई और बेहतर तरीका नहीं हो सकता है।”

अपने पहले गीत ‘कुड़िये नी’ के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहे अभिनेता अपारशक्ति इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हैं।


उन्होंने कहा, “चौबीस घंटे का नॉन-स्टॉप लाइव म्यूजिक अपनी तरह का पहला ऐसा कदम है और दिन में किसी भी घंटे फेसबुक पर सर्फि ग करने वाले सभी लोगों के लिए एक ताजा आश्चर्य है। वर्ल्ड म्यूजिक-डे को मनाने का इससे अच्छा तरीका और नहीं हो सकता।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)