वरुण धवन स्ट्रीट डांसरों को मंच देंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)| ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ एक्टर वरुण धवन देश के विभिन्न हिस्सों से स्ट्रीट डांसरों को एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। फिल्म में निर्देशक रेमो डिसूजा असली जिंदगी में कई स्ट्रीट डांसर को मौका दे चुके हैं। अब वरुण और रेमो, निर्माता भूषण कुमार व रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा के साथ मिलकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिससे इन स्ट्रीट डांसरों को प्रेरित किया जाएगा।

वरुण ने कहा, “फिल्म का उद्देश्य देश के स्ट्रीट परफॉमर्स के साथ जुड़ने का और उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का है। हमने इसकी शुरुआत उन लोगों की कहानियों को साझा कर की जो इस फिल्म का हिस्सा हैं।”


वरुण ने आगे कहा, “इस फिल्म की कमाई का एक हिस्सा डांसर्स के कल्याण के लिए खर्च करने की बात पर भूषण जी और रेमो सर राजी हो गए हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है, इस पैसे से उन्हें बड़ी मदद मिलेगी। मैं इंडस्ट्री में अपने दोस्तों से भी उनकी मदद करने के बारे में बात करूंगा।”

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)