वसंतोत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 17 फरवरी की शाम 5 बजे तक चीन के वसंतोत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस की कमाई 7 अरब 54 करोड़ 40 लाख युआन रही, जो वर्ष 2019 के बाद फिर एक नया रिकॉर्ड बना।

बताया जाता है कि इस बार सभी बॉक्स ऑफिस की कमाई चीनी फिल्मों ने की हैं। जासूस चाइनाटॉउन 3 और हाई मोम के बॉक्स ऑफिस की कमाई क्रमश: 3 अरब 48 करोड़ 10 लाख और 2 अरब 56 करोड़ 70 लाख युआन रही, जो पहले दो स्थान पर रही। वसंतोत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई में इन दो फिल्मों का अनुपात 80 प्रतिशत रहा।


विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों में सिनेमा जाकर फिल्म देखना चीनी लोगों की आदत बन गयी है। विशेषकर वसंतोत्सव के दौरान यह नई शैली बन गयी है।

शांगहाई विश्वविद्यालय के फिल्म कॉलेज के प्रोफेसर ल्यू हाइपो ने कहा कि महामारी की कारगर रोकथाम के आधार पर इस वसंतोत्सव के दौरान बॉक्स ऑफिस की अच्छी कमाई से चीनी फिल्मों की उच्च गुणवत्ता और परिपक्व फिल्म बाजार जाहिर हुआ है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)