वुड के लिए आईपीएल से बढ़कर हैं परिवार और देश

  • Follow Newsd Hindi On  

अहमदाबाद, 19 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से अंतिम समय में बाहर निकलने के पीछे परिवार और फिटनेस ही कारण थे।

वुड ने नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों को सूचित किया कि वह गुरुवार को चेन्नई में आयोजित आईपीएल मिनी-नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे।


दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज, जिन्हें नीलामी में बहुत अधिक कीमत पर जाने की उम्मीद थी, ने कहा कि भारत में लंबी सीरीज खेलना और इसके तुरंत बाद आईपीएल खेलना घर से बाहर बहुत लम्बा मामला हो जाता।

वुड ने शुक्रवार को मीडिया को बताया, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, यह मेरा परिवार था। मैं यहां भारत में छह सप्ताह बिताने जा रहा हूं और इसके बा आठ सप्ताह का समय और लगता। कुल 14 सप्ताह, जो कि मेरे लिए काफी लम्बा समय होता। कोविड-19 के कारण हम एक अजीब स्थिति में जी रहे हैं। हम अपने परिवारों को नहीं देख सकते हैं। अब भारत के साथ हो रही सीरीज समाप्त होने के बाद मैं घर जाऊंगा और परिवार के साथ समय बिताना चाहूंगा।

वुड ने कहा कि वह इंग्लैंड के व्यस्त वर्ष के दौरान शारीरिक या मानसिक रूप से प्रभावित नहीं होना चाहते हैं, जिसमें वल्र्ड टी 20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज शामिल है।


31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने नीलामी से बाहर निकलने का फैसला किया क्योंकि वह बाद में किसी भी फ्रेंचाइजी को परेशान नहीं करना चाहते थे।

वुड ने आईपीएल को छोड़ने के अपने फैसले पर कहा, यह फैसला आखिरी मिनट में नहीं लिया गया। मैं नीलामी में नहीं जाना चाहता था और फिर बाद में एक टीम को नीचा भी नहीं दिखाना चाहता था। मुझे नहीं लगा कि यह उचित था।

– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)